Chhattisgarh

पट्टा नहीं होने के कारण नहीं मिल रहा पीएम आवास का लाभ

कलेक्ट्रेट के सामने पट्टा की मांग करते हुए वार्डवासी।

महिमा सागर वार्डवासियों ने की स्थाई पट्टा की मांग

धमतरी, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिमासागर वार्ड में शीतला मंदिर के आसपास कई वर्षों परिवार निवासरत है। यहां की महिलाएं 25 नवंबर को जमीन का पट्टा मांगने के लिए कलेक्ट्रेट जनदर्शन में पहुंची। महिमासागर वार्ड की सुगीत बारले, देवंतीन बाई, सरोज लहरे, गौरी लहरे, रामबाई बघेल, नीरा खुटारे, कविता लहरे, जमुना बघेल ने कहा है कि उनका परिवार वर्षों से तालाब के आसपास बसे हुआ हैं, उन्हें आज तक पट्टा नहीं मिल पाया है, इसके चलते प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जल्द से जल्द पट्टा प्रदान किया जाए।

कोर्रा आईटीआई को कुरुद में लगाया जाए: ग्राम कोर्रा में संचालित हो रहे आईटीआई के कोपा ट्रेड को शिक्षक के अभाव में कुरुद आईटीआई कालेज में लगाने की मांग की है। ग्राम कोर्रा आईटीआई की छात्रा मनीषा साहू, मानसी सूर्यवंशी, तेजेश्वरी साहू, पूर्वा, दुर्गा यादव छात्र भागरथी, तामेश्वर, पूरन यादव, ऋषिकेश, सुनील, फनेश आदि ने कलेक्टर जनदर्शन में पत्र देकर कहा है कि कोर्रा में संचालित आईटीआई केंद्र में छात्र-छात्राओं द्वारा कोपा ट्रेड में प्रवेश ले चुके हैं। आठ नवंबर 2024 से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। किंतु एक ही टीचर है। स्कूल के कंप्यूटर से आईटीआई निर्भर है। कोर्रा आईटीआई कालेज में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने पढ़ाई के लिए कुरूद आईटीआई में क्लास लगाने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top