Uttar Pradesh

उत्तर रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान संचालित विशेष ट्रेनें लगाएंगी लगभग 3,050 फेरे

आज से अगले 20 दिन तक मेवा नवादा स्टेशन पर नहीं रूकेगी ट्रेन संख्या 04302 व 04360

मुरादाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उत्तर रेलवे इस त्योहारी सीजन के दौरान विशेष ट्रेनें लगभग 3,050 फेरे लगाएंगी। वर्ष 2023 में उत्तर रेलवे द्वारा पर्व के मौके पर संचालित हुई स्पेशल रेलगाड़ियों ने 1082 फेरे लगाए थे।

सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आगे बताया कि उत्तर रेलवे वास्तविक समय के आधार पर आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाता हैं। इस त्योहारी सीज़न के दौरान, उत्तर रेलवे यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। यह विशेष ट्रेनें 1 अक्टूबर से संचालित हो गई हैं और आगामी 30 नवंबर तक जारी रहेंगी। त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ से निपटने के लिए इस साल उत्तर रेलवे की विशेष ट्रेनें लगभग 3050 फेरे का लगाएंगी। इस वर्ष उत्तर रेलवे द्वारा संचालित विशेष ट्रेनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इन बढ़ी हुई यात्राओं से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में बड़े पैमाने पर फायदा होगा। सीपीआरओ ने कहा कि वर्ष 2023 में संचालित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों ने 1082 ट्रिप लगाई थीं। इस वर्ष इसमें 181 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने विशेष ट्रेनों के अलावा, यात्रा के लिए अधिक क्षमता उत्पन्न करने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं। यह वृद्धि अपने यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। इस वर्ष भी रेलवे यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा और उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top