जम्मू, 25 मई (Udaipur Kiran) । कश्मीर घाटी में बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने और रेलवे के राजस्व में वृद्धि करने के लिए उत्तर रेलवे के जम्मू डिवीजन द्वारा बारामुला से संगलदान रेलवे स्टेशन तक सरप्राइज टिकट चेकिंग की गई।
जम्मू डिवीजन के वरिष्ठ डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने बताया कि श्रीनगर के चीफ एरिया मैनेजर आदिल हुसैन (डिप्टी सीआईटी श्रीनगर) तारिक अहमद (सीएमआई/श्रीनगर) फिरोज अहमद खान (टीआई/बडगाम) और नुसरत कयूम (टीटीआई, बडगाम) की अध्यक्षता में सरप्राइज टिकट चेकिंग टीम का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान ट्रेन सेवा 64652 बारामुला-संगलदान मेमू में चलाया गया और कुल 23 बिना टिकट यात्रियों पर मामला दर्ज किया गया और 6,520/- रुपये का जुर्माना वसूला गया।
सिंघल ने टीम के प्रयासों की सराहना की और इसे पूरे मंडल में बिना टिकट यात्रा की जांच के लिए चलाए जा रहे कई अभियानों में से एक बताया जो न केवल एक आर्थिक अपराध है बल्कि राष्ट्र की संप्रभुता और वास्तविक रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
