Assam

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे चलाएगा 26 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन

गुवाहाटी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए और सुगम यात्रा अनुभव की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक 26 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने सोमवार को बताया कि त्यौहारों के मौसम में ट्रेन संख्या 05736/05735 और 05734/05733 अमृतसर को कटिहार से जोड़ेगी। इसी तरह, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को जोड़ने वाली ट्रेन संख्या 05633/05634 गुवाहाटी के नारंगी से चलेगी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज को जोड़ने के लिए ट्रेन संख्या 05831/05832 पूर्वोत्तर में रंगापाड़ा नॉर्थ से चलेगी। ट्रेन संख्या 05638/05637 सिलचर से अरुणाचल प्रदेश के नाहरलगुन तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05628/05627 अगरतला और गुवाहाटी के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 05639/05640 सिलचर से कोलकाता तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02525/02526 और 05671/05672 गुवाहाटी से आनंद विहार के लिए चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05952/05951 असम को हमारे देश के दक्षिणी हिस्से से जोड़ेगी, जो न्यू तिनसुकिया और बेंगलुरु के बीच परिचालित होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05932/05931 डिब्रूगढ़ से कोलकाता के लिए चलेगी। असम और राजस्थान को जोड़ने के लिए ट्रेन संख्या 05636/05635 गुवाहाटी और श्री गंगानगर के बीच चलेगी और ट्रेन संख्या 05698/05697 पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से न्यू जलपाईगुड़ी को गुवाहाटी से जोड़ेगी।

इस अवधि के दौरान ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें इस जोन और देश के अन्य हिस्सों में इंटर कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देंगी। अगले दो महीनों में, ये विशेष ट्रेनें यह सुनिश्चित करेंगी कि ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री आरामपूर्वक सुरक्षित और निर्बाध रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। भारतीय रेल हर साल त्यौहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है, तदनुसार वह इस वर्ष आगामी त्यौहारी सीजन के लिए अक्टूबर से नवंबर, 2024 तक 6000 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने को तैयार है। उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान देश भर में लाखों यात्री सफर करते हैं।

————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top