RAJASTHAN

उत्तर पश्चिम रेलवे का 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में 61 रेलकर्मियों को किया सम्मानित

उत्तर पश्चिम रेलवे का 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में 61 रेलकर्मियों को किया सम्मानित

जयपुर, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा आज उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह – 2024 मनाया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 31 शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस अवसर पर मण्डलों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये कुल 31 उत्कृष्टता शील्ड प्रदान की गई, जिसमें अजमेर मंडल को 12, जोधपुर मण्डल को 09, बीकानेर मंडल को 08 एवं जयपुर मंडल को 04 शील्ड प्रदान की गई। इसमें 6 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए प्रदान की गई है। इसके साथ निर्माण संगठन-अजमेर को 01 शील्ड प्रदान की गई तथा कैरिज एवं वैगन, अजमेर एवं जोधपुर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, सर्वश्रेष्ठ कारखाना शील्ड अजमेर व जोधपुर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, मण्डल/उपमण्डल अस्पताल शील्ड अजमेर व बीकानेर मंडल को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, परिचालन ट्रेफिक परिवहन शील्ड अजमेर व बीकानेर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, राजभाषा शील्ड जयपुर व अजमेर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, सुरक्षा शील्ड जोधपुर व अजमेर मण्डल को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए, भण्डार डिपो शील्ड अजमेर व बीकानेर को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए दी गई है एवं 01 भण्डार शील्ड अजमेर जीएसडी, स्टोर डिपो लालगढ को तथा टिकिट चैकिंग अर्निग कप हेमन्त कुमार, उप सीटीआई/अजमेर, पुरा राम, टीटीई/जोधपुर एवं सुखविन्दर सिंह, टीटीई/हिसार को प्रदान की गई है।

इस वर्ष अजमेर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड दे कर सम्मानित किया गया है तथा जोधपुर मण्डल को रनर अप शील्ड प्रदान की गई।

अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की प्रगति हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय रेल में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने के लिये बधाई दी। इस समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के सांस्कृतिक दल ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिन्नदन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top