जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार के अधीन मंत्रालयों में कार्यरत कर्मियों के लिए 19 अक्टूबर से 14 नवंबर 2024 तक कर्मयोगी सप्ताह – राष्ट्रीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विकसित भारत के मिशन में एक उत्तरदायी सक्षम और भविष्य के निर्माण हेतु शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ की पहल पर रेलकर्मियों को प्राथमिकता के साथ राष्ट्रीय प्रशिक्षण मिशन में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण मिशन का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा कर्मयोगी सप्ताह के दौरान सराहनीय कार्य किए गए। इस सप्ताह के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के 52 हजार से अधिक कर्मचारियों ने विभिन्न तरह के ऑनलाइन कोर्स को पूरा कर सहभागिता दर्ज करवाई। उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों ने लगभग 20 हजार घंटे के कोर्स किए गए।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने कर्मयोगी सप्ताह में कोर्सेज करने के तहत भारत सरकार के विभिन्न विभागों में 10 हजार से 50 हजार कर्मचारियों की श्रेणी में पहला तथा केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारियों की श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के इस सराहनीय कार्य के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन द्वारा सम्मानित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अशोक माहेश्वरी अपर महाप्रबंधक ने यह सम्मान प्राप्त किया।
जानकारी में रहे कि बीते 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए कर्मयोगी सप्ताह में असाधारण प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई जिसमें सभी मंत्रालयों, विभागों और सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थाओं की सामूहिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई। कर्मयोगी सप्ताह के दौरान विभिन्न तरह के ऑनलाइन कोर्सेज कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराए गए जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही इस दौरान सेमिनार, वेबीनार और विभिन्न तरह की चर्चाओं का भी आयोजन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव