WORLD

उत्तर कोरिया का नया विध्वंसक युद्धपोत जलावतरण के समय दुर्घटनाग्रस्त

fb1eaf2bd9f2a7013602be235c305e7a_693603397.jpg

– देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने गुस्से में कहा, आपराधिक कृत्य के लिए दोषियों को मिलेगी सजा

प्योंगयांग, 22 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर कोरिया के वायुसेना के सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम को बुधवार को तगड़ा झटका लगा। एक नए विध्वंसक युद्धपोत के जलावतरण समारोह में खुशी मनाने के लिए मौजूद देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ‘दुर्घटना’ देखते ही भड़क गए। उन्होंने कहा कि यह आपराधिक कृत्य है। इसके दोषियों को कठोर सजा मिलेगी।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार पूर्वी बंदरगाह शहर चोंगजिन में एक नए 5,000 टन के युद्धपोत के जलावतरण समारोह में गंभीर दुर्घटना हुई। जलावतरण के समय युद्धपोत के निचले हिस्से में खराबी आ गई। इससे उसका संतुलन बिगड़ गया। इस वजह से जलावतरण विफल रहा। पूर्वी बंदरगाह शहर चोंगजिन रूस के व्लादिवोस्तोक बंदरगाह के नजदीक है। इस नए नौसैनिक विध्वंसक युद्धपोत की विफलता पर किम जोंग-उन आगबबूला हो गए। उन्होंने इस दुर्घटना को आपराधिक कृत्य कहा।

किम जोन-उन ने विफलता को अनुभवहीन कमांड और परिचालन लापरवाही को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को अगले महीने होने वाली पार्टी सेंट्रल कमेटी की पूर्ण बैठक में दोषी ठहराते हुए सजा की घोषणा की जाएगी।

द कोरिया टाइम्स अखबार ने भी अपनी खबर में उत्तर कोरिया के इस घटनाक्रम का जिक्र किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि इस विफलता के बाद उत्तर कोरिया ने हैमग्योंग प्रांत के पास पूर्वी सागर (जापान सागर) की तरफ कई क्रूज मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि अमेरिका और सियोल के खुफिया अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया का युद्धपोत जलावतरण विफल रहा।

दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ली सुंग-जून ने कहा कि युद्धपोत वर्तमान में पानी में झुका हुआ है। इसके आकार और पैमाने के आधार पर यह माना जाता है कि यह 5,000 टन के विध्वंसक श्रेणी के युद्धपोत चोई ह्योन के समान सुसज्जित है।

चोई ह्योन का उत्तर कोरिया ने पिछले महीने जलावतरण किया था। चोई ह्योन के जलावतरण समारोह में किम अपनी बेटी जू ए के साथ मौजूद थे। उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि यह युद्धपोत अब तक के सबसे घातक हथियारों से लैस है। इसके अगले साल की शुरुआत में परिचालन में आने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top