
प्योंगयांग, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान के हाल ही में किए गए संयुक्त नौसैनिक अभ्यास की निंदा की है। उत्तर कोरिया ने कहा कि यह शत्रुतापूर्ण है। वह किसी भी उकसावे का निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार है।
उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने मंगलवार को यह प्रतिक्रिया दी। केसीएनए ने कहा कि पिछले सप्ताह सोमवार से गुरुवार तक दक्षिण कोरिया के दक्षिणी रिसॉर्ट द्वीप जेजू के अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में किए गए त्रिपक्षीय संयुक्त समुद्री अभ्यास से तनाव का खतरा बढ़ गया है। यह अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की जनवरी में दूसरी बार वापसी के बाद इस साल अपनी तरह का पहला सैन्य अभ्यास है। इस अभ्यास में यूएसएस कार्ल विंसन विमानवाहक पोत को शामिल किया गया। इसका उद्देश्य उत्तर कोरिया को आगाह को करना था। अमेरिका एशिया-प्रशांत क्षेत्र पर हावी होने के लिए यह सब कर रहा है। केसीएनए ने चेतावनी दी है कि शत्रु देशों की ओर से किसी भी उकसावे की कार्रवाई या धमकी का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
———–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
