Bihar

उत्तर कोयल जलाशय परियोजना से औरंगाबाद-गया जिलों में 95,521 हेक्टेयर में होगी सिंचाई

पटना, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के समक्ष सोमवार को जल संसाधन विभाग द्वारा उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की प्रगति के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस जलाशय परियोजना से औरंगाबाद-गया जिलों में 95,521 हेक्टेयर में होगी सिंचाई होगी।

मुख्य सचिव ने इसकी समीक्षा करते हुए परियोजना के लिए सरकारी भूमि के हस्तांतरण, नहर प्रणाली के निर्माण के सामाजिक प्रभाव का आकलन तथा जलवाहा के एलाइनमेंट से संबंधित प्रक्रिया एक माह के भीतर पूरी करने सहित कई निर्देश दिये।

उत्तर कोयल जलाशय परियोजना से औरंगाबाद और गया जिले के बड़े इलाके में सिंचाई सुविधा मिलेगी। परियोजना के पूर्ण होने पर बिहार के हिस्से में सिंचाई क्षमता 56,720 हेक्टेयर से बढ़कर 95,521 हेक्टेयर हो जाएगी। इसका सीधा लाभ औरंगाबाद जिले के नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, बारुण, देव, मदनपुर और गोह तथा गया जिले के आमस, गुरुआ, गुरारू और कोंच प्रखंडों के किसानों को मिलेगा। परियोजना को मार्च 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

आज की समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल तथा जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारीगण के साथ-साथ गया के जिलाधिकारी, औरंगाबाद जिला के अपर समहर्ता तथा परियोजना के संवेदक वैपकॉस लिमिटेड के प्रतिनिधि शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top