गुवाहाटी, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर गुवाहाटी के नॉर्थ गुवाहाटी जर्नलिस्ट फोरम ने इस वर्ष असम की पत्रकारिता में विशेष योगदान देने वाले तीन पत्रकारों को सम्मानित करने की घोषणा की है। नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में दैनिक असम के वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र कुमार चौधरी को रमेश चंद्र नाथ स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार, न्यूज लाइव के वरिष्ठ पत्रकार नंदन प्रतिम शर्मा बरदलै को जगत चंद्र गोगोई स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार और नलबाड़ी के वरिष्ठ पत्रकार मजीबुर रहमान को भुवन चंद्र दत्ता स्मृति ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
यह पुरस्कार समारोह 27 दिसंबर को अमीनगांव के लोक निर्माण विभाग के सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात भाषाविद् डॉ. उपेन राभा हाकाचाम उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा कामरूप जिले के उपायुक्त देवकुमार मिश्रा और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी हेमंत चौधरी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
फोरम ने जिले के सभी पत्रकारों से इस गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। यह जानकारी फोरम के सलाहकार मुनीन डेका, गोविंद दास, अध्यक्ष रंजन दत्ता और सचिव कौशिक दास ने एक बयान में दी है।————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय