CRIME

नूरपुर दराट कांड : तीन आरोपित सोलन के धर्मपुर से गिरफ्तार

दराट कांड के गिरफ्तार आरोपित।

धर्मशाला, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिला पुलिस नुरपूर के तहत पुलिस थाना नूरपुर में बीते 28 जुलाई को जान से मारने से सम्बंधित मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नूरपुर पुलिस ने इस मामले में आदित्य ड़डवाल पुत्र जगदेव ड़डवाल, जगदेव ड़डवाल पुत्र विशेषर सिंह व राहुल कुमार पुत्र कुलदीप सिंह को सोलन जिला के धर्मपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले के आरोपितों को छिपाने में मदद करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि नूरपुर में हुए इस दराट कांड में उक्त आरोपितों ने दो युवकों को बुरी तरह घायल कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद यह सभी फरार चल रहे थे। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने इन आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई जिसने बड़ी मशक्कत के बाद वीरवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

गौर हो कि आदित्य कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी कांडी वार्ड 3 डाकखाना भुगनाड़ा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर थाना नूरपुर में 28 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत मे दर्ज करवाया था कि 27 जुलाई को इस मामले में नामांकित आरोपितों आदित्य ड़डवाल पुत्र जगदेव ड़डवाल, जगदेव ड़डवाल पुत्र विशेषर सिंह व राहुल कुमार पुत्र कुलदीप सिंह द्वारा उसके और इसके दोस्त के साथ पहले बहसबाजी की गई जब इनके द्वारा उनका विरोध किया तो उपरोक्तआरोपियों नें शिकायतकर्ता व उसके दोस्त के साथ मारपीट की। इसी बीच आरोपी आदित्य ड़डवाल ने जान से मारने की नीयत से शिकायतकर्ता आदित्य कुमार के दोस्त विनोद उर्फ विक्कु के सिर पर दराट से कई वार करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया उस पर भी दराट से हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया। उपरोक्त सभी आरोपी शिकायतकर्ता व उसके दोस्त को बुरी तरह घायल करने के बाद गाड़ी नम्बर HP38D-7272 मे मौका से फरार हो गये थे। जिस पर उपरोक्त अभियोग थाना नूरपुर मे दर्ज किया गया।

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त अभियोग मे वांछित आरोपियो की तलाश लगातार अमल मे लाई जा रही थी। इस उद्देश्य हेतु कई ठिकानों पर छापामारी भी की गई। आखिरकार नांमाकित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर ने के साथ ही उनको छिपाने में उनकी मदद करने वाले एक अन्य आरोपी रजनीश पुत्र मनोहर लाल को भी धर्मपुर जिला सोलन से गिरफतार किया गया। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से तीन गाड़ियां भी जब्त की गई जिनका उपयोग आरोपियों द्वारा भागने में किया गया था।

एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर अपने क्षेत्राधिकार मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top