Chhattisgarh

किसानों को हुआ अमानक चना बीज का वितरण, किसान परेशान

किसानों को वितरित किया गया है चना।

धमतरी , 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।भारतीय किसान संघ धमतरी जिले के प्रतिनिधि मंडल ने 12 दिसंबर को जिला कलेक्टर नम्रता गांधी एवं कृषि उपसंचालक से सोसाइटी के माध्यम से मुलाकात की। भारतीय किसान संघ धमतरी जिले के अध्यक्ष लाला रामचंद्राकर, जिला मंत्री दुलार सिन्हा, प्रदीप चंद्राकर, लोकनायक चंद्राकर ने जिला कलेक्टर धमतरी को मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

सदस्यों ने कहा कि किसानों को अमानक चना बीज का वितरण किया गया है। प्रमाण स्वरूप चना बीज प्रस्तुत किया गया, जिसमे बीज विकास निगम द्वारा ग्राम उमरदा निवासी लोकनायक चंद्राकर कृषक द्वारा नौ कट्टा चना बीज गाड़ाडीह समिति से खरीदा गया है, जिसमें कंकड़ पत्थर काले दाने दाल सहित गैर प्रमाणित बीज को बोरे में भरकर 85 रुपये किलो में बेचा गया है। शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी बीज निगम के मरौद अधिकारी अमन दोहरे द्वारा उक्त बीज वापस लेने से इंकार किया जा रहा है। आखिर उस किसान को प्रमाणित बीज कहां से उपलब्ध होगा। उस बीज को क्या करेगा यह भी बताने वाला नहीं है। न जाने ऐसे कितने किसानों के साथ ऐसा हो रहा है। तत्काल कार्यवाही की जाए वरना भारतीय किसान संघ ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा। किसान को न्याय दिलाया जाए।

धमतरी जिले के कृषि उपज मंडियों में धान विक्रेता किसानों से बोली के बाद धान को भरने उक्त धान का कांटा तौलाई चार्ज किसानों से वसूल किया जाता है, जबकि यह क्रेता की जिम्मेदारी है। किसानों से इस प्रकार शुल्क लिया जाना अनुचित है, उसे तत्काल बंद किया जाए। यह किसानों का शोषण है। धमतरी जिले सहित प्रदेश में खुले में घूम रहे पशुओं के लिए गौ अभयारण्य की स्थापना किया जाए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top