Uttar Pradesh

स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड योजना की इंग्लैंड तक गूंज: अप्रवासी भारतीय व टीम ने किया अवलोकन

अवलोकन करते एनआरआई टीम

गाजियाबाद, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद नगर निगम की योजना स्वच्छ मोहल्ला स्क्वायड की गूंज बुधवार को इंग्लैंड तक पहुंच गई है। इंग्लैंड में रह रहे अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ने पूरी टीम के साथ स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड योजना का अवलोकन किया और इसकी जमकर तारीफ की।

विदेश में भी स्वच्छ मोहल्ला स्क्वायड की चर्चा बनी हुई है। इंग्लैंड के वेस्ट सफ़ोक कॉलेज से छात्रों की टीम एक्सपोजर विजिट के लिए गाजियाबाद पहुंचे, 22 छात्र तथा 4 अध्यापक की टीम ने गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों को देखा गया जिसमें स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा चल रहे स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला को लेकर प्रशंसा भी की गईl

अवनींद्र कुमार अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इंग्लैंड से गाजियाबाद आए हुए 26 लोगों की टीम को गाजियाबाद नगर निगम के प्रोजेक्ट्स पर भ्रमण कराया गया। जिसमें वेस्ट से बेस्ट मुहिम को भी विस्तार से बताया गया अन्य स्वच्छता संबंधित बिंदुओं पर जानकारी भी दी गई। गाजियाबाद नगर निगम ने स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड को किस प्रकार अथक प्रयासों से रफ्तार दी है जानकारी दी गई उपस्थित टीम में छात्रों तथा अध्यापकों द्वारा भी रुचि दिखाई गई। स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड बुक को भी अपने साथ ले जाया गया है इसी क्रम में गौशाला कन्हा उपवन, टीएसटीपी प्लांट इंदिरापुरम, मियांबकी पद्धति से प्लांटेशन तथा मेरठ रोड तिहारी पर बनाए जा रही म्यूजिकल सितार को भी दिखाया गया। जो कि वेस्ट से बनाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top