Jammu & Kashmir

अनंतनाग से सहकर्मी की हत्या का आरोपी गैर-स्थानीय युवक गिरफ्तार

जम्मू, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक पावरलूम फैक्ट्री में अपने सहकर्मी की हत्या के आरोप में 21 वर्षीय युवक को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की पहचान साबिर रहमतुल्ला अंसारी निवासी पूर्वी चंपारण, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश के नीरज कुमार गोपीनाथ विश्वकर्मा (40) पर लूटपाट के इरादे से घातक हमला किया था। घायल अवस्था में पीड़ित ने 18 फरवरी को दम तोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए व्यापक अभियान चलाया जिसमें तकनीकी निगरानी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली होते हुए उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया गया। अंततः रविवार को अनंतनाग के लाल चौक स्थित एक बेकरी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन और 29,000 रूपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी को आगे की जांच के लिए महाराष्ट्र ले जाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top