उत्तर प्रदेश, 23 अक्टूबर जौनपुर (Udaipur Kiran) । जौनपुर जिले के बारह सौ इण्टरमीडिएट व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए संबंधित कॉलेज से जुड़े छात्रवृत्ति के लिए नामित नोडल प्रभारी अब तक बायोमेट्रिक कराने के लिए तीन दिन से चक्कर लगा रहे हैं।बायोमेट्रिक न होने से योजना का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं के आवेदन का सत्यापन नहीं हो पायेगा। समाज कल्याण विभाग ने नोडल प्रभारियों व प्रधानाचार्यों को अतिशीघ्र बायोमीट्रिक कराए जाने के निर्देश दिए हैं। हिमताज महाविद्यालय के नोडल प्रभारी सुभाष त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि मैं तीन दिन से वैरिफिकेशन के लिए लगातार आ रहा हूं। कभी टोकन देते हैं, तो कभी सर्वर नहीं रहता तो कभी अधिकारी गायब रहते हैं, और उन्होने यह भी आरोप लगाया कि आदेश यह है कि विद्यालय में जाकर वैरिफिकेशन करे।
छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति में पारदर्शिता लाने के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ ही नामित किए गए नोडल प्रभारियों के बायोमीट्रिक की व्यवस्था की गई है। समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि 1200 विद्यालय हैं, तो समय लगेगा।
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र