Uttar Pradesh

अस्पतालों को प्रदूषण विभाग से मिलने वाली एनओसी पांच साल के लिए होगी मान्य : डा. अरुण सक्सेना

संगम सुपर स्पेशलिटी आई हस्पिटल मे चिकित्सकों की बैठक हुई
संगम सुपर स्पेशलिटी आई हस्पिटल मे चिकित्सकों की बैठक हुई

गोरखपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । संगम सुपर स्पेशलिटी आई हस्पिटल में आयोजित चिकित्सकों की बैठक में डा. वाई सिंह की ओर से उठाई गई समस्याओं का प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण सक्सेना ने समाधान करते हुए आश्वासन दिया कि प्रदूषण विभाग से लिया जाने वाला अनापत्ति प्रमाण भी 5 वर्षों के लिए मान्य होगा। उन्होंने भरोसा दिया कि जिस नगर निगम में सेंट्रलाइज्ड एसटीपी प्लांट होगा वहां पर मेडिकल वायो वेस्ट के निस्तारण को हर अस्पताल को अलग से एसटीपी प्लांट लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, डा. वाई सिंह समेत अन्य चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सीएमओ रजिस्ट्रेशन को 5 वर्ष की अवधि के लिए मान्य करने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे चिकित्सकों को काफी राहत मिली है। डा. वाई सिंह ने प्रदूषण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में आ रही समस्याओं के वारे में वन एवं पर्यावरण मंत्री को विस्तार से अवगत कराया। अध्यक्षता महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने किया। आगतों के प्रति आभार जताया डा. डीके सिंह ने।

बैठक में नवनिर्वाचित आईएमए गोरखपुर की अध्यक्ष डा. प्रतिभा गुप्ता, डा. दिनेश चंद्र, डा. धर्मेद्र राय, डा. संतोष तिवारी, डा. मनमोहन वरनवाल, डा. अनुराग श्रीवास्तव, डा. अमित सिंह, डा. शांतनु अग्रवाल, डा. संतोष शंकर रे, डॉ अभिनव जायसवाल , डा. अमरेश सिंह, डा. एमके गुप्ता, डा. प्रमोद नायक, डा. आरके पांडे, डा. जे एन शुक्ला, डा. अमित पांडे की उपस्थिति रही।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top