जम्मू,, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुझे बताओ और मैं भूल जाऊंगा मुझे दिखाओ और मैं याद रखूंगा मुझे शामिल करो और मैं समझ जाऊंगा। इसी विश्वास के साथ, बच्चों में संचार और वर्णनात्मक कौशल में सुधार करने के लिएय नोबेल लारेट स्कूल धामौर जख ने शो एंड टेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्कूल के निदेशक डॉ. जय स्वरूप शर्मा, स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. आरती मोहन शर्मा और स्कूल की समन्वयक निशा चौधरी ने प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. अजय कुमार और डॉ. पविंदर सिंह का स्वागत किया और स्कूल के हेड बॉय जयदेव शर्मा और स्कूल की हेड गर्ल रिति के साथ तिलक समारोह किया। प्रतिभागियों ने अपनी पसंद की वस्तु का वर्णन किया और उस पर कुछ पंक्तियाँ बोलीं। वे अपने विवरण में एक सामाजिक संदेश भी शामिल करने में कामयाब रहे। सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्होंने विभिन्न दिलचस्प वस्तुओं जैसे पानी, पृथ्वी, घड़ी, फल, पेड़, ट्रैफिक सिग्नल आदि के साथ आए और उनकी विशेषताओं को प्रभावशाली तरीके से समझाया। जिसमें अंग्रेजी शो एंड टेल प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान आरव शर्मा, गृत्विक चौधरी व रुहानिका शर्मा ने लिया जबकि दूसरा स्थान अक्षिता माथुर, शिवांश सिंह बोगल व तीसरा स्थान कुणाल शर्मा ने हासलि किया। सांत्वना पुरस्कार पावनी जामवाल व उर्वी शर्मा ने लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता