Jammu & Kashmir

श्रीनगर में कोई भी पानी की पाइप क्षतिग्रस्त नहीं, हर इलाके में पीने योग्य पानी उपलब्ध- जल शक्ति मंत्री

जम्मू, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने गुरुवार को कहा कि श्रीनगर में कोई भी पानी की पाइप क्षतिग्रस्त नहीं हुई है और हर इलाके में पीने योग्य पानी उपलब्ध है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक शमीम फिरदौस के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि जब भी और जहां भी कोई वितरण लाइन क्षतिग्रस्त होती है, उसे चरणबद्ध अनुबंधों के तहत बहाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई पाइपलाइन मरम्मत से परे क्षतिग्रस्त हो जाती है तो उसे एक नई से बदल दिया जाता है। मंत्री के जवाब पर असंतोष व्यक्त करते हुए फिरदौस ने बताया कि निशात के कई इलाकों में पाइप से आने वाला पानी इतना दूषित है कि निवासी इसका इस्तेमाल केवल बर्तन धोने और कपड़े धोने के लिए करते हैं।

उन्होंने कहा कि पीने के लिए उन्हें बाहर से पानी लाना पड़ता है। एनसी विधायक मुबारक गुल ने भी चिंता जताते हुए कहा कि नूर बाग और बख्शी पोरा सहित शहर के कई हिस्से सुरक्षित पेयजल की पहुंच से जूझ रहे हैं। जवाब में मंत्री ने दोहराया कि विभाग जनता को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विभाग मौजूदा जल उपचार संयंत्रों की समय-सारणी के अनुसार पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करा रहा है। मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पेयजल उपलब्ध न हो।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top