Uttar Pradesh

रामगंगा नदी में बही महिला और किशोरी का 58 घंटे बाद भी सुराग नहीं 

रामगंगा और गांगन नदी खतरे के निशान के पास, बाढ़ चौकियां अलर्ट

मुरादाबाद, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी में शुक्रवार को बही किशोरी और महिला का 58 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा। रविवार को गोताखोरों ने किशोरी और महिला की तलाश में 15 किमी तक सर्च ऑपरेशन चलाया। सोमवार को सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

थाना कटघर थाना क्षेत्र के लोधीबासु देव निवासी क्रांति, मोनिका, साक्षी, निर्मला, रेखा, लक्ष्मी और शांति रोज की तरह शुक्रवार सुबह आठ बजे खेत से चारा लाने के लिए रामगंगा नदी पार कर रही थीं। इस दौरान पानी के तेज बहाव सभी महिलाएं बह गईं। इनकी चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर दौड़े और गोताखोरों की मदद से साक्षी, निर्मला, लक्ष्मी, शांति, रेखा को बचा लिया, लेकिन किशोरी मोनिका और महिला क्रांति पानी के बहाव में बह गई जिनका रविवार शाम तक पता नहीं चला। घटना के बाद से गोताखोरों द्वारा सर्च अभियान जारी है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top