Jammu & Kashmir

किसी भी आतंकी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सत शर्मा

किसी भी आतंकी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सत शर्मा

जम्मू, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा ने एलओसी के पास दो जवानों की जान लेने वाले आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के इशारे पर भारतीय धरती पर लगातार हो रहे हमलों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके देश को आतंकी घटनाओं पर निर्भर रहने से पहले अपने मासूम नागरिकों का पेट पालने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को राज्य की नीति के रूप में अपनाने से वह देश बर्बादी और विघटन की ओर बढ़ जाएगा।

शहीद जवानों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए सत शर्मा ने जोर देकर कहा कि वीर जवानों ने सर्वोच्च बलिदान की गाथा लिखी है और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश उनकी बहादुरी के लिए उन्हें सलाम करता है। मोदी सरकार आतंकी घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। सत शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्र प्रथम की नीति का अक्षरशः पालन करेगा और सीमा पार से दुश्मन द्वारा बहाए गए खून की हर बूंद का बदला कठोरता से लेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मजबूत भारतीय बलों का मनोबल ऊंचा है और उनके पास बाहरी और आंतरिक खतरों से निपटने की पूरी क्षमता है। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें मोदी सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है और भारत की संप्रभुता, अखंडता या शांतिपूर्ण अस्तित्व को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाली किसी भी ताकत को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top