Haryana

पलवल के चहुंमुखी विकास में नही छोड़ी जाएगी कोई कमी : मनोहर लाल

वंदे भारत भारत ट्रेन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से बातचीत करते हुए खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

पलवल, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के खेल व युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को वंदे भारत ट्रेन से चंडीगढ़ से दिल्ली आते समय सफर के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल से पलवल जिला के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। लगभग तीन घंटे की इस यात्रा में पलवल को किस तरह स्मार्ट और ग्रीन सिटी बनाया जाए और पलवल को कैसे जाम से मुक्ति मिले बारे भी विस्तार से चर्चा हुई।

वही पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भी नए-नए प्रोजेक्ट को लेकर खेल मंत्री गौरव गौतम ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल से बात की। वही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पलवल के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि कभी भी पलवल को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। पलवल के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समान विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में सड़कों व रेल नेटवर्क का जाल बिछाकर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। पलवल जिले में शहरी व ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में धन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। सफर के दौरान पलवल में मेट्रो परियोजना सहित पलवल बस स्टैंड परिसर, रेलवे स्टेशन परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top