HimachalPradesh

हिमाचल के 16 स्कूलों में हिंदी शिक्षकों के पद नहीं

शिमला, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के 16 राजकीय उच्च विद्यालय ऐसे हैं, जहां हिंदी भाषा के शिक्षकों का कोई भी पद सृजित नहीं किया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित इन स्कूलों में सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन हिंदी भाषा पढ़ाने के लिए कोई नियुक्त शिक्षक नहीं है।

यह जानकारी एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार की ओर से दी गई।

विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज के सवाल के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि चंबा जिले के राजकीय उच्च विद्यालय न्यायां में हिंदी शिक्षक का कोई पद नहीं है। इसी तरह हमीरपुर जिले के बफडी स्कूल में भी हिंदी शिक्षक का पद सृजित न होने से 47 विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं। कांगड़ा जिले के पांच स्कूलों आशापुरी, तोतारानी, नंदेहड़, कोहाल्ला और भड्याड़ा में भी हिंदी शिक्षक का पद नहीं है। इन स्कूलों में कुल 371 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें नंदेहड़ स्कूल में ही 115 विद्यार्थी हिंदी पढ़ने हैं।

किन्नौर जिले के नाथपा स्कूल में आठ विद्यार्थी।पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन हिंदी का शिक्षक नियुक्त नहीं है। इसी तरह लाहौल स्पीति के मोरिंग स्कूल में भी यही स्थिति है। मंडी जिले में तीन स्कूल कोलंग, प्रस्सत हवाणी और पपलोट हिंदी शिक्षक की कमी से जूझ रहे हैं। इन तीनों स्कूलों में कुल 121 विद्यार्थी हैं।

शिमला जिले के तीन स्कूल थानेधार, कूट और जराशी में भी हिंदी शिक्षक का पद सृजित नहीं किया गया है। इन स्कूलों में कुल 50 विद्यार्थी हिंदी पढ़ रहे हैं। सोलन जिले के कुमारहट्टी स्कूल में भी यही समस्या है, जहां 70 विद्यार्थी हिंदी शिक्षक के अभाव में प्रभावित हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top