RAJASTHAN

विकास को लेकर कोई योजना धरातल पर नही उतर पाई : डाॅ. बी.डी.कल्ला

विकास को लेकर कोई योजना धरातल पर नही उतर पाई : डाॅ. बी.डी.कल्ला

बीकानेर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जहां सूबे की सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी एक साल का जश्न मनाते हुए कार्यक्रम समारोह आयोजित कर रही है वहीं कांग्रेस के आला नेताओं का कहना है कि एक साल में सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया है।

बीकानेर के सर्किट हाउस में आज हुई प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि विकास को लेकर कोई योजना धरातल पर नही उतर पाई है। जो विकास के कार्य हमारी सरकार स्वीकृत करके गई थी, वो अब तक हो रहे हैं। बीकानेर शहर के दोनों ही विधायकों का काम शून्य रहा है। यह सरकार नाकारा है। ये केवल मात्र गोठें जीमने में ही व्यस्त रहे।

शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत बोले बीते एक साल में प्रदेश और बीकानेर शहर में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। एक साल में राजस्थान में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि यूआईटी और निगम में आम आदमी अधिकारी तक पहुंच नहीं पा रहे है। कोई सुनवाई नही है।

इस अवसर पर आनंद सिंह साेढ़ा, हाजी जिया उर रहमान आरिफ, साजिद सुलेमानी, मनाेज किराडू, राहुल जादूसंगत सहित अनेक माैजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top