Uttar Pradesh

चीन में कहर बरपा रहे एचएमपीवी से घबराने की जरूरत नहीं

गोरखपुर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) का कहर जारी है, लेकिन भारत में इसकी रोकथाम और जांच की पूरी तैयारियां हैं। पूर्वी यूपी में गोरखपुर के आरएमआरसी, एम्स, और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जांच के उपकरण और लैब मौजूद हैं।

आरएमआरसी के मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक पांडेय ने बताया कि संस्थान लंबे समय से एचएमपीवी की पहचान कर रहा है। 2022-23 में 120 बच्चों की जांच में 13 मामलों की पुष्टि हुई थी, जो पांच साल से कम उम्र के थे।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बीएसएल-थ्री लैब में भी जांच की पूरी व्यवस्था है। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने कहा कि यह वायरस सामान्य फ्लू जैसा है और घबराने की जरूरत नहीं है। सभी संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. अरूप मोहंती ने कहा कि एचएमपीवी की जांच के लिए उपकरण मौजूद हैं, लेकिन अभी तक कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह वायरस पूर्वांचल में पहले से मौजूद है, लेकिन इसके सभी मामलों का उपचार संभव है और यह घातक नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top