मुरादाबाद, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला कारागार में बंद कैदियों से मुलाकात करने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब ऑनलाइन घर बैठे पास बनवा सकते हैं। इस पास से जिला जेल में एंट्री मिल जाएगी।
गुरुवार को मुरादाबाद के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया है कि हर दिन 200 से 250 कैदियों के परिजन मुलाकात के लिए लंबी लाइन में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन एक क्लिक पर बिना फीस के आसानी से ई-पास मिल जाता है, लेकिन 10 से 15 बंदियों के परिजन ही ऑनलाइन पास लेकर जेल पहुंचते हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल