Haryana

जींद:हरियाणा में नौकरी के लिए जमीन व जेवर बेचने की नहीं जरूरत:कृष्ण मिड्ढा

धन्यवादी दौरे के दौरान डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा।

जींद, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधानसभा के विधायक डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि अब हरियाणा के युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए अपनी जमीन व जेवर बेचने के जरूरत नही है बल्कि पूर्व की सरकार में करोड़ों रुपये में बिकने वाली एचपीएससी स्तर तक की सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर युवाओं को मुहैया करवाई जा रही है। ऐसे में भाजपा की सरकार ने बिना खर्ची पर्ची की नौकरियां देकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है।

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा गुरूवार को धन्यवादी दौरे के दौरान जींद हलका के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों में लोगों को संबोधित करते रहे थे। डा. मिड्ढा ने अपने धन्यवादी दौरे की शुरूआत गांव पांडू पिंडारा से की। इसके बाद वे हैबतपुर, झांजखुर्द, झांझ कलां, बड़ौदी, बरसोला तथा अमरहेड़ी गांवों में पहुंच कर लोगों से रूबरू हुए और विधानसभा चुनाव में हलका वासियों द्वारा दिये गए अपार जनसमर्थन का धन्यवाद किया। इस दौरान हलका के गांव बडौदी में डिप्टी स्पीकर को घोड़ा बग्गी पर बैठाकर ढोल से सम्मान के साथ कार्यक्रम तक लाया गया।

डिप्टी स्पीकर ने बताया कि जींद हलका के सभी गांवों में करोड़ों रुपये की धन राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। पिंडारा गांव में गत दिनों में लगभग 26 लाख, हैबतपुर गांव में साढे 83 लाख, झांझ खुर्द में लगभग साढे 60 लाख रुपये, झांझ कलां गांव में 24 लाख रुपये बड़ौदी गांव में लगभग 23 लाख रुपये, बरसोला गांव में साढ़े 31 लाख रुपये तथा अमरहेड़ी गांव में एक करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की धनराशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस दौरान उन्होंने पिंडारा गांव मेंं लगभग 10 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाली अनुसूचित जाति की चौपाल का नींव पत्थर रखकर शुरुआत करवाई।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top