Jharkhand

ना तामझाम, ना कोई दिग्गज नेता, बड़कागांव से भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी ने भरा पर्चा

नामांकन दाखिल करते रोशन लाल चौधरी

रामगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बड़कागांव विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी ने गुरुवार को गुपचुप तरीके से अपना नामांकन प्रपत्र भरा है। ना कोई तामझाम और ना ही कोई दिग्गज नेता। ना बैंड बाजा, ना लाव लश्कर रोशन लाल चौधरी के साथ दिखा। वे अपने कुछ समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने ना तो मीडिया से बात की और ना ही कोई टिप्पणी की। जबकि रोशन लाल चौधरी का नामांकन प्रपत्र भरे जाने की तिथि पार्टी की ओर से 25 अक्टूबर तय की गई थी। उनके नामांकन में कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की सूचना भी दी गई थी। साथ ही चुनावी सभा भी होनी थी। लेकिन इन सब चीजों से अलग होकर रोशन लाल चौधरी ने गुरुवार को ही चुपके से नामांकन पर्चा भरा। आजसू का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रोशन लाल चौधरी के साथ ना तो भाजपा के कोई नेता थे और ना पार्टी के पदाधिकारी। आजसू कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है।

नहीं सामने आया गुपचुप तरीके से नामांकन का राज

रोशन लाल चौधरी ने पार्टी पदाधिकारी के बिना ही गुपचुप तरीके से नामांकन क्यों किया, इसका सामने नहीं आया है। हालांकि पार्टी जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि उन्हें सिर्फ इस बात की सूचना थी कि 25 अक्टूबर को बड़कागांव विधानसभा के उम्मीदवार का नामांकन किया जाना है। 24 अक्टूबर को मांडू विधानसभा से गठबंधन के उम्मीदवार आजसू नेता निर्मल महतो का नामांकन किया जाना था। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि शुभ मुहूर्त की वजह से एक सेट में गुरुवार को नामांकन दर्ज किया गया है। लेकिन शुक्रवार को विधिवत सभी दिग्गज नेताओं के साथ रोशन लाल चौधरी का नामांकन होगा और चुनावी सभा भी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top