-माउंट आबू-सीकर की रात सबसे सर्द
जयपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पारे में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को नाै शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। माउंट आबू और सीकर की रात सबसे सर्द रही। माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 14.4 और सीकर का 16.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में शनिवार को अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहा।
मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, चित्तौड़गढ़, डबोक, अंता बारां, जालौर, करौली और माउंट आबू का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के तापमान में मामूली गिरावट आई है। जयपुर में शनिवार को दिनभर मध्यम गति की हवाएं चली। जयपुर का अधिकतम तापमान 36.4 और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया। 39.2 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 28.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश