Uttrakhand

धनतेरस से दीपावली तक हरिद्वार शहर में वाहनों की नो एंट्री

एसएसपी हरिद्वार

-29 से 2 तक लागू रहेगा रूट डायवर्ज़न प्लान

हरिद्वार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धनतेरस से दिवाली तक शहर में वाहनों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसके अलावा रूट डायवर्जन 29 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक लागू रहेगा। यातायात पुलिस की ओर से वाहनों को खड़ा करने के लिए अस्थायी पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी।

सिंहद्वार से जगजीतपुर चौकी और हरिलोक तिराहा व जटवाड़ा पुल से सेक्टर 02 बैरियर तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 08 बजे से रात 10 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेगा। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल की ओर से दी गई है।

इस तरह रहेगी व्यवस्था-

-सिंहद्वार, दुर्गा चौक, आर्यनगर, ऊंचापुल, शंकर आश्रम से आने वाले सभी चौपहिया वाहन रेलवे अंडरपास से पहले रेलवे प्लेटफार्म पर पार्क किए जाएंगे।

-शिवालिक नगर, भगत सिंह चौक, सेक्टर-2 बैरियर से आने वाले चैपहिया वाहन ज्वालापुर इंटर कॉलेज पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

-हरिलोक, सराय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को रेगुलेटर पुल के बाई ओर नहर पटरी वाले मार्ग पर खाली मैदान में पार्क किया जाएगा।

-दुर्गा चौक से आने वाले दुपहिया वाहन रेल चौकी के पास भाईचारा होटल के सामने पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

-रेल चौकी से कटहरा बाजार की ओर जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेश बन्द रहेगा और भीड़ बढ़ने पर सभी वाहनों का प्रवेश बंद किया जा सकता है।

-वाल्मीकि चौक, सर्राफा बाजार की ओर जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

-दूधाधारी से भीमगौड़ा मार्ग पर आटो, विक्रम, ई-रिक्शा, व चौपहिया वाहनों को सूखी नदी तिराहे से बांये करपात्री चौक होते हुए वापस भेजा जाएगा।

-वेद निकेतन तिराहा, शमशान घाट मार्ग पर ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा पूरी तरह बंद रहेंगे और चौपहिया वाहन सूखी नदी पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

-भीमगौड़ा बैरियर की तरफ ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा का प्रवेश बंद रहेगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top