धमतरी, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) ।शासन के महत्वपूर्ण मध्यान्ह भोजन योजना के गतिविधियों का हर रोज मोबाइल एप से एंट्री करने शासन का निर्देश है, लेकिन कई स्कूलों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। एंट्री नहीं करने वाले धमतरी ब्लाक के 51 लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीईओ कार्यालय से उनके एक दिन के वेतन कटौती की गई है। इससे इन शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। भविष्य में और लापरवाही बरतने पर बीईओ ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, ताकि मध्यान्ह भोजन योजना बेहतर ढंग से संचालित हो सके।
जिले में शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले सख्त नजर आ रहे हैं। लगातार स्कूलों का निरीक्षण करके व्यवस्था में सुधार लाने शिक्षकों को निर्देशित कर रहे हैं। वहीं शिक्षकों के आने-जाने के समय-सीमा पर नजर बनाए हुए है। ठीक इसी तरह बीईओ धमतरी अमित तिवारी भी विद्यार्थियों के लिए लागू शासन के महत्वपूर्ण योजना मध्यान्ह भोजन को बेहतर ढंग से संचालित कराने लगे हुए है, लेकिन कुछ स्कूलों के शिक्षक योजना के कि्रयान्वयन को लेकर गंभीर नहीं है। शासन के आदेशों का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना केन्द्र शासन की महत्वकांक्षी योजना है। इसका क्रियान्वयन राज्य शासन द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में सालों से कराया जा रहा है। योजनांतर्गत स्कूल में विद्यार्थियों को दोपहर का पौष्टिक भोजन खिलाया जाता हैं । लाभान्वित विद्यार्थियों के प्रति दिवस प्रविष्ठि मोबाइल एप में की जाती है। इसके आधार पर कुकिंक कास्ट की राशि राज्य शासन को प्रदाय किया जा रहा है।पूर्व में बीईओ कार्यालय धमतरी द्वारा एंट्री करने निर्देश जारी किया गया था। यही नही सत्र शुरू होते ही लगातार स्कूल के शिक्षकों को मोबाइल एप से जानकारी एंट्री करने प्रोत्साहित किया गया है, फिर भी धमतरी ब्लाक के 51 शिक्षक, जो संस्था प्रमुख है, मध्यान्ह भोजन का डाटा एंट्री नही किया है। अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना किये जाने पर धमतरी ब्लाक के इन लापरवाह शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई से ऐसे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
बीईओ अमित तिवारी ने बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना स्कूल में विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन कराने की महती योजना हैै। जिसका बेहतर संचालन नियमित रूप से सही जानकारी प्राप्त होने पर ही हो पाएगा। ऐसे में जानकारी संकलित करने में शिक्षकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा