RAJASTHAN

समाज विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा : गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम

समाज विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा : गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम
गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम

श्रीगंगानगर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सीमा से लगे होने के कारण श्रीगंगानगर में कानून व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। नशे के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई हो रही है। समाज विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

वे शहर के हनुमागनढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी में शुक्रवार काे हुए लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। ​​​​​​उन्होंने कहा कि राजस्थान को अपराध मुक्त बनाने का कार्य जारी है। उन्होंने टांटिया यूनिवर्सिटी से जुड़े जनसेवा हॉस्पिटल व अन्य संस्थानों का अवलोकन भी किया। इससे पहले राज्यमंत्री बेढम ने जन सेवा हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें मिलने वाले उपचार व सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि संस्थान आयुष्मान भारत एवं स्वच्छता पखवाड़ा जैसे कार्यक्रमों का भली प्रकार से संचालन कर रहा है। उन्होंने बुजुर्गों और विशेष योग्यजनों से भी बातचीत कर संस्था की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संगठित अपराध करने वाले लोगों व गैंगस्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पेपर लीक प्रकरणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराध में शामिल दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सेवा पखवाड़े और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गौमाता की पूजा और चारा खिलाकर संस्था परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर टांटिया ट्रस्ट के मोहित टांटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, रमजान अली चोपदार, संदीप कासनिया, राजकुमार सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे।

इसके बाद गृह राज्य मंत्री ने पुलिस लाईन में बैठक लेकर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधों में कमी लाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ठोस और कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. मंजू, एसपी गौरव यादव, एएसपी रघुवीर शर्मा, एएसपी सिटी बी.आदित्य, सीओ ग्रामीण अनुपम मिश्रा, श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top