Uttar Pradesh

गौशालाओं में ठंड से नहीं होनी चाहिए किसी गौवंश की मौत-ः डीएम शिवशरणप्पा जीएन

गौशालाओं में ठंड से नही होनी चाहिए किसी गौवंश की मौत-ः डीएम शिवशरणप्पा जीएन

-डीएम ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण, दिये व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश

चित्रकूट,03 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने शुक्रवार को ब्लाक पहाड़ी के ग्राम पंचायत जमहिल में संचालित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पानी, चारा, भूसा एव अलाव जलता हुआ पाया गया। उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया कि गौशाला में पौष्टिक आहार के साथ-ही हरा चारा भी सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर गौशाला के लिए चारागाह भूमि टैग नहीं हुआ है तो सरकारी व प्राइवेट जमीन अधिग्रहण करें। कहा कि ठंड का मौसम है पशुओं के लिए त्रिपाल व बोराें से चारों तरफ ढ़कें जिससे कि पशुओं को ठंड न लगने पाए।

उन्होंने कहा कि अगर पशु बीमार होते हैं तो तुरंत पशु डॉक्टर को बुलाकर इलाज कराएं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में साफ सफाई बनी रहनी चाहिए यह सुनिश्चित कराएं।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी राजापुर आलोक कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुभाष चंद्र, खंड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीरेंद्र सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी अलखनंदन खन्ना, ग्राम प्रधान हरिप्रसाद आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top