जिला परिषद सहित तीन चेयरमनों को हटा चुकी है बीजेपी
कैथल, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ब्लॉक समिति पुंडरी की चेयरपर्सन महिंद्रा देवी के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। ब्लॉक समिति के 26 सदस्यों में से 20 सदस्यों ने मतदान में हिस्सालिया। जिनमें से 19 सदस्यों ने महिंद्रा देवी के खिलाफ मतदान किया। उनके पक्ष में केवल एक सदस्य ने ही वोट डाला। जल्द ही नई चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा।
वर्ष 2022 में पंचायत चुनाव हुए थे। तत्कालीन विधायक रणधीर गोलन के समर्थन से 27 दिसंबर 2022 को वार्ड न. 8 से महेंद्रो देवी को चेयरमैन व वार्ड न. 24 से सोनू पाई को वाइस चेयरमैन चुना गया था। चुनाव के बाद जानकारी देते हुए पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि ब्लॉक समिति के सदस्यों ने विकास कार्यों में कमी और असंतोष को लेकर यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के सदस्य आपसी सहमति से जल्द ही नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव करेंगे। किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। नया चेयरमैन व वाइस चेयरमैन चुने जाने को लेकर इच्छुक उम्मीदवार मतदान जुटाने में लग गए हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि जिसे विधायक सतपाल जांबा चाहेंगे, उसी का चुना जाना निश्चित होगा। जिन सदस्यों ने शपथ पत्र दिया है, उनमें से ही अभी तक लगभग आधा दर्जन सदस्य दौड़ में है। गत विधानसभा चुनाव में भी चेयरमैन प्रतिनिधि अशोक सांच के कांग्रेस के समर्थन में प्रचार किया गया था। चुनाव के बाद सतपाल जांबा के विधायक चुने जाने के बाद माना जा रहा था कि महिंद्रा देवी को हटाया जाना तय है। चुनाव के बाद अब तक जिला परिषद सहित तीन चेयरमनों को हटाया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज