कैथल, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीवन ब्लॉक समिति चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। विश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में उनके हक में केवल मात्र एक वोट पड़ा। ब्लॉक समिति के 16 सदस्यों में से 13 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। जिनमें से 12 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे डाले गए और केवल मात्र एक वोट ही मनजीत कौर के हक में पड़ा।
बैठक में ब्लॉक समिति का चार्ज लाभ सिंह कसौर को देने की सिफारिश की गई है। चेयरपर्सन को हटाने के लिए कुल सदस्यों में से दो तिहाई सदस्यों की वोटिंग खिलाफ होनी चाहिए था। यानी 16 में से 11 सदस्यों की वोटिंग जरूरी थी। वहीं मनजीत कौर को अपनी कुर्सी बचाने के लिए समिति के 16 सदस्यों में से केवल 6 सदस्यों की वोटिंग अपने हक में करवानी जरूरी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग को लेकर कैथल एडीसी बाबूलाल ने 28 अक्टूबर को समिति के सभी 16 मेंबरों को नोटिस जारी किया था। वोटिंग के लिए भाजपा समर्थित 12 सदस्यों के साथ गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत ऑफिस (बीडीपीओ) पहुंचे थे।
उनके अंदर जाने पर मनजीत के समर्थकों ने विरोध किया। तनावपूर्ण स्थिति देख पुलिस ने मनजीत के समर्थकों को खदेड़ा और अतिरिक्त फोर्स बुलाई। इसके बाद वोटिंग की प्रकिया शुरू हुई।पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि पंचायत समिति सीवन के जो पार्षद हैं, उन्हें अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पसंद नहीं आई तो उन्होंने एकमत हो कर अविश्वास प्रस्ताव पास किया है और अध्यक्ष के विरोध में वोट किया है। आगे जल्द ही सभी पार्षदों के साथ बैठक करके नए अध्यक्ष के बारे में सलाह मशवहरा किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ के साथ सलाह करके जल्द ही नए अध्यक्ष को बनाने की कार्यवाही आरंभ की जाएगी
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज