Maharashtra

विधानपरिषद के सभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश

मुंबई, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । विधानपरिषद सभागृह में बुधवार को विपक्ष ने सभापति राम शिंदे के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। विपक्ष ने सभापति पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है। विपक्ष के सदस्य गुरुवार को इस विषय पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे।

विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने पत्रकारों को बताया कि विपक्ष ने विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव पर विपक्ष को सभागृह में बोलने नहीं दिया गया और प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। दानवे ने बताया कि यह संवैधानिक प्रक्रिया के तहत बिल्कुल नहीं है। किसी भी प्रस्ताव को सभागृह में चर्चा के बाद ही मंजूर अथवा नामंजूर किया जाता रहा है। लेकिन सभापति ने इस प्रस्ताव पर चर्चा तक नहीं होने दी। इससे सभागृह का मतलब ही नहीं रह जाता है। इसी वजह से उन्होंने आज विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। इसके साथ ही विपक्ष ने राज्यपाल से गुरुवार को मुलाकात का समय लिया है। राज्यपाल से मिलकर विपक्ष इस विषय पर चर्चा करने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top