Bihar

5 दिन से लापता ट्रैक्टर चालक का सुराग नहीं, पत्नी ने पूर्व विधायक से लगाई गुहार

ट्रैक्टर चालक का लापता: पत्नी ने रुईधाशा में पूर्व विधायक से लगाई गुहार

किशनगंज,30जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के बहादुरगंज में एक ट्रैक्टर चालक के लापता होने का मामला सामने आया है। 25 जनवरी से लापता 44 साल के टिंकू कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। चालक अपने ट्रैक्टर (नंबर BR37GE8371) के साथ गायब है। बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौशिफ आलम ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि लापता चालक टिंकू कुमार बहादुरगंज के चारघरिया वार्ड नंबर-2 का रहने वाला है। हालांकि कई जगहों पर उसका सीसीटीवी फुटेज मिला है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ट्रैक्टर मालिक अजेंद्र कुमार ने बहादुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में एसडीपीओ गौतम कुमार से पूछा गया तो उन्होंने घटना की जानकारी से इनकार कर दिया। पूर्व विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर चालक को कुछ हो गया, तो पूरा बहादुरगंज सड़कों पर उतर आएगा। उन्होंने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए चालक की सकुशल बरामदगी की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top