Haryana

बहादुरगढ़ में लापता युवती का सुराग नहीं, परिजनाें ने पुलिस थाना घेरा

बहादुरगढ़ थाना शहर के बाहर प्रदर्शन करते किशोरी के परिजन और प्रियजन

झज्जर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में नजफगढ़ रोड क्षेत्र से लापता किशोरी का सुराग नहीं लग पाने के विरोध में मंगलवार को दलित समाज के लोगों ने शहर थाने के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मामला एक महीने से लापता हुई एक नाबलिग किशोरी का है, जिसका महीने भर से कोई सुराग नहीं है। जिससे लोगों में भारी रोष है।

दलित समाज के नेता बिजेंदर लूखड़ ने बताया कि एक दिसंबर की शाम को शहर के शिव चौक के पास एक नाबालिग किशोरी दुकान से सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची। परिवार के सदस्यों ने उसकी खूब तलाश की लेकिन नाबालिग किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन किशोरी को लापता हुए एक महीना बीत जाने के बावजूद भी पुलिस नाबालिग लडक़ी के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा पाई है।

इस पर रोष जताते हुए आज दलित समाज के लोगों ने शहर थाने के सामने नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया। दलित समाज के लोगों ने नाबालिग किशोरी को जल्द से जल्द तलाश कर परिजनों को सौंपने की मांग पुलिस से की है। उन्होनें कहा कि 3 जनवरी को बहादुरगढ़ में होने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में पहुंचकर वे सीएम से न्याय की गुहार लगाएंगे। वही शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेश कुमार ने बताया कि लापता लडक़ी की तलाश के लिए पुलिस ने शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। उसकी तलाश के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है। इस मामले में एसआईटी भी गठित की गई है। जल्दी ही किशोरी को तलाश कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top