HEADLINES

रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए 3 व्यक्तियों का नहीं मिला कोई सुराग, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी

No clue found of 3 persons missing under mysterious circumstances, massive search operation underway

कठुआ 07 मार्च (Udaipur Kiran) । कठुआ जिले के दूरदराज क्षेत्र लोहाई में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जहां पर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे तीन नागरिक लापता हो गए हैं। लापता व्यक्तियों की पहचान वरुण सिंह पुत्र चमेल सिंह निवासी धुट्टा उम्र 15 वर्ष, योगेश सिंह पुत्र शोरी लाल निवासी मढ़हून उम्र 32 वर्ष और दर्शन सिंह निवासी मढ़हून उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन लोग जिनमें एक नाबालिक युवक है, मल्हार पुलिस थाना के अधीन पड़ते क्षेत्र में एक भारतीय सेना के जवान की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे लेकिन शादी समारोह तक नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने चिंता व्यक्त की। इसी बीच इन गुमशुदा तीनों लोगों में से एक ने अपने घर पर फोन कर सूचना दी कि वे तीनों जंगल में खो गए हैं। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस थाना में दी। वहीं उसके कुछ देर के बाद तीनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए। सूचना मिलते ही भारतीय सेना सहित जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान तीनों की तलाश के लिए तलाशी अभियान में जुट गए। ड्रोन की मदद से भी पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। वहीं खबर लिखे जाने तक तीनों का कोई आता-पिता नहीं था। वही कयास लगाया जा रहा है की कहीं कोई आतंकवादी गतिविधि में ना फस गए हों क्योंकि पिछले कई महीनो से इन क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने कई ओवर ग्राउंड वर्कर को हिरासत में लिया था जिनसे पूछताछ जारी है।

गत दिनों इन्ही दूरदराज क्षेत्रों में आंतकी हमले में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हुए थे। ऐसी कई आतंकवादी घटनाएं इन क्षेत्रों में हो चुकी हैं जिसके चलते यह मामला अब आतंकवादी गतिविधियों से भी जुड़ रहा है। फिलहाल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि इससे पहले बुधवार रात को 8:30 बजे मल्हार के मोड़ा दलालू में दो संदिग्ध भी देखें गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top