Haryana

हिसार : विश्वविद्यालय में महिलाओं के प्रति अपराध का कोई मामला नहीं : नरसी राम बिश्नोई

बैठक की अध्यक्षता करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

महिला सुरक्षा के प्रति विश्वविद्यालय गंभीर, चलेंगे जागरूकता कार्यक्रमहिसार, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय महिला सुरक्षा को लेकर अति गंभीर है। विश्वविद्यालय ने विभागीय स्तर पर भी महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। पुस्तकालय, छात्रावासों तथा अन्य संबंधित स्थलों पर भी महिला सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त साइबर सुरक्षा को लेकर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय की एंटी इव टीजिंग तथा एंटी रैगिंग कमेटियों की बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में हुई इस बैठक में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा भी उपस्थित रहे जबकि संचालन प्रोक्टर प्रो. संदीप राणा ने किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय में महिलाओं के प्रति अपराध का कोई मामला नहीं है। गत कई वर्षों से रैगिंग का कोई भी मामला विश्वविद्यालय में सामने नहीं आया है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पहले हितधारक हैं और उनकी सुरक्षा तथा उन्हें अध्ययन से संबंधित उचित व सकारात्मक वातावरण देना विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है। गुजविप्रौवि इस जिम्मेदारी को बखूबी पूरी कर रहा है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय में सकारात्मक वातावरण है।कुलपति ने कहा कि बेशक विश्वविद्यालय में रैगिंग का कोई मामला नहीं आ रहा है और न ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थी रैगिंग मानसिकता के हैं। इसके बावजूद विश्वविद्यालय एंटी रैगिंग को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाता है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बताया कि महिला सुरक्षा तथा एंटी रैगिंग से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए विश्वविद्यालय ने संबंधित अधिकारियों के नाम फोन नम्बर सहित विभिन्न स्थानों के साथ वेबसाइट पर भी डिस्पले किए हैं, जहां निसंकोच किसी भी शिकायत को तुरंत दर्ज करवाया जा सकता है।प्रोक्टर प्रो. संदीप राणा ने बताया कि इन कमेटियों की बैठक का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी अब तक की योजनाओं पर विचार करना तथा नई योजनाओं का खाका तैयार करना था। विश्वविद्यालय में सत्र की शुरुआत में ही विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए तथा रैगिंग के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साइबर सुरक्षा वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। बैठक में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक करने का निर्णय भी लिया गया है। नशे की समस्या को लेकर भी विश्वविद्यालय ने बैठक में आए पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी चिंता को जाहिर किया। पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय के आसपास नशे के कारोबार को रोकने के लिए और अधिक कड़े कदम उठाए जाएंगे। प्रो. राणा ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर महिला सुरक्षा तथा अन्य शिकायतों से संबंधित सुझाव पेटियां रखने का निर्णय लिया गया है। सभी विभागों की एंटी टीजिंग तथा एंटी रैगिंग कमेटियां लगातार एक्टिव मोड में रहती हैं। महिला छात्रावासों में पंजाब नेशनल बैंक तथा एचडीएफसी बैंक के एटीएम संचालित हैं। बस स्टेंड तथा यूनिवर्सिटी गेट से विश्वविद्यालय के विभागों के लिए बस की सुविधा भी है। विद्यार्थियों व कर्मचारियों के लिए ई-रिक्शा भी चलाई जा रही है। इसी प्रकार एंटी रैगिंग को लेकर भी तमाम निर्धारित व्यवस्थाएं विश्वविद्यालय ने की हुई हैं। दोनों बैठकों में सदस्यों के रूप में चीफ वार्डन्स ब्वाएज प्रो. ओमप्रकाश सांगवान, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सुजाता सांघी, प्रो. दलबीर सिंह, प्रो. सुमित्रा सिंह, एचएसबी के प्रो. राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, डिप्टी प्रोक्टर डा. संजय कुमार, डिप्टी प्रोक्टर डा. अंजू गुप्ता, डिप्टी चीफ वार्डन गर्ल्स डा. विनीता, गर्ल्स होस्टल कोऑर्डिनेटर डा. ज्योति, डा. संतोष भुकल, डा. ज्योति व डा. कलपना सुरक्षा अधिकारी बीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हरी राम, डीएसपी के प्रतिनिधि, एसएचओ के प्रतिनिधि, डीआईपीआरओ रोहित कुमार के प्रतिनिधि तथा अभिभावकों व विद्यार्थियों के प्रतिनिधि के रूप में प्रवीन कुमार, विजय, सतबीर सिंह, आनंद, शोधार्थी गुंजन, सिमरन, दीपिका, दुष्यंत व अंकित शर्मा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top