
निवाड़ी, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में ओरछा तहसील के चकरपुर हाईवे पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे करीला मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि ग्राम उनाव बालाजी के श्रद्धालु करीला धाम में रंगपंचमी पर आयोजित मेले में शामिल होने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस अपने गांव लौट रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे यह हादसा हो गया। इस हादसे में 15 वर्षीय स्वाति कुशवाहा नामक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही चकरपुर और ओरछा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया और कई एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कंटेनर लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
