-निवा बूपा इंश्योरेंस का आईपीओ खुला, निवेशक 11 नवंबर तक लगा सकेंगे बोली
नई दिल्ली, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के पहले ही दिन गुरुवार को 65 फीसदी अभिदान मिला। इस इश्यू के लिए निवेशक 11 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। ये इश्यू करीब 2,200 करोड़ रुपये का है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से आरंभिक शेयर बिक्री में जारी 17,28,57,143 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 11,18,61,400 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 79 फीसदी अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 70 फीसदी अभिदान प्राप्त हुआ। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 33 फीसदी अभिदान मिला।
कंपनी के इस निर्गम के लिए मूल्य का दायरा 70-74 रुपये प्रति शेयर तय है। ये निर्गम 11 नवंबर को बंद होगा। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 990 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी थी। स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनी निवा बूपा का यह आईपीओ 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों की ओर से 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश का संयोजन है।
कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 2200 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी इस निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग 1,500 करोड़ रुपये की सीमा तक पूंजी आधार को बढ़ाने, शोधन क्षमता के स्तर को बनाए रखने, मजबूत करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी के इक्विटी शेयरों को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। इस कंपनी को पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के नाम से जाना जाता था।
उल्लेखनीय है कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड एक भारतीय स्वास्थ्य बीमा कंपनी है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। निवा बूपा वित्त वर्ष 2023-24 में 54.94 अरब रुपये के समग्र स्वास्थ्य जीडीपीआई के आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी और दूसरी तेजी से बढ़ती एसएएचआई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर