दोहरे हत्याकांड का आरोपित नितेश ने अपने बड़े भाई और मां की हत्या कर दी
जगदलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना काेतवाली क्षेत्र अंर्तगत अनुपमा चौक निवासी गुप्ता परिवार के दो सदस्य गायत्री गुप्ता उम्र 50 वर्ष और उसके बड़े पुत्र निलेश गुप्ता उम्र 32 वर्ष की गुरुवार तड़के हुई हत्या से पूरे शहर में इसे लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था, सभी काे इस मामले में पुलिस की जांच एवं इस जघन्य दाेहरे हत्याकांड़ के आराेपियाें के खुलासे का इंतजार था। बस्तर पुलिस ने दाेहरे हत्याकांड़ की जांच के बाद 24 घंटे के भीतर आज शुक्रवार काे दूसरे दिन बस्तर एसपी शलभ सिंहा ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गुप्ता परिवार का एक मात्र बचा घायल नितेश गुप्ता उर्फ़ गोलू ने मेन राेड में स्थित उनके पारिवारिक संपदा काे विक्रय करने काे लेकर हुए विवाद के दाैरान घर में ही रखे बर्तन से प्रहार से बेहाेश हाे गये मां गायत्री गुप्ता और भाई नीलेश गुप्ता की बरमूड़े कें नाडे की रस्सी से गला घाेटकर हत्या काे अंजाम दिया है। पुलिस की पूछताछ में हत्या के आराेपित नितेश गुप्ता ने लगातार बयान बदलने के साथ पुलिस काे गुमराह करने के अथक प्रयास के बाद दाेहरे हत्याकांड़ काे अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।
बस्तर एसप शलभ सिन्हा ने त्रिवेणी भवन में प्रेस वार्ता में बताया कि पहले से ही उनके मेन राेड में स्थित पारिवारिक संपद काे बेचने काे लेकर बडे भाई के द्वारा मना करने से घर में विवाद हाे रहा था। जिसे लेकर आराेपी नितेश 10 जुलाई की रात मृतका गायत्री गुप्ता और बड़ा पुत्र निलेश गुप्ता एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर रात 10 बजे वापस घर लौटे, इस दौरान आरोपित उनका इंतजार कर रहा था, आरोपित ने मां एवं भाई से सामान्य बातचीत करने के बाद परिवार के तीनों सदस्य सोने के लिए चले गये। देर रात 2:30 बजे आरोपित नितेश गुप्ता सिगरेट पीने उठा और आंगन में जाकर सिगरेट पीने लगा, इसी दौरान आहट से बड़ा भाई नीलेश गुप्ता भी उठ गया और उसने नितेश से इतनी रात जागने की वजह पूछी, जिस पर आरोपित नितेश गुप्ता ने सिगरेट पीने की बात कही। जिससे बड़ा भाई नीलेश नाराज हो गया और नितेश को डांटने लगा, जिससे दोनों के बीच हाथापाई की स्थिति बन गई और आरोपित ने आवेश में आकर वहां रखे लोहे के तवे से नीलेश गुप्ता के सिर पर वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे नीलेश बेहाेश हो गया। इसी बीच लड़ाई की आवाज सुनकर माता गायत्री गुप्ता जाग गई और उसने अपने बड़े बेटे को घायल देख, आरोपित और छोटे बेटे नितेश गुप्ता को फटकार लगाते हुए थप्पड़ मार दिया, इससे आरोपित का गुस्सा और भड़क गया और उसने अपनी मां पर भी तवे से वार कर उन्हे बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद आरोपित के अंदर का शैतान और अधिक सक्रिय हो गया और उसने अपनी मां और बड़े भाई का किस्सा पूरी तरह खत्म करने का मन बना लिया । आरोपित ने अपने बरमूडा के नाडे को निकाल कर पहले अपने बड़े भाई नीलेश और बाद में अपनी मां गायत्री गुप्ता का गला घोंट दिया। इसके बाद आरोपित ने स्वयं को बचाने शातिराना खेल खेला और स्वयं को हल्की फुल्की चोट पहुंचाई और उसी रस्सी से अपने पैर हाथ को बांधकर बाथरूम में सुबह तक पड़ा रहा।
एसपी ने बताया कि, पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसके संबंध अपने बड़े भाई से काफी खराब थे। उसे व्यवसाय में लगातार नुकसान हो रहा था और उसके साथ साइबर ठगी भी हो गई थी, इसके अलावा आरोपित नितेश गुप्ता ने छोटी बड़ी फाइनेंस कंपनियों से साढ़े 3 लाख का लोन भी ले रखा था, जिसकी वजह से वह तनाव में था। आरोपित नितेश ने पुलिस को बताया कि उसका एक अन्य बिरादरी की लड़की से प्रेम संबंध भी था, परन्तु बड़े भाई की शादी नही होने कारण से वह शादी नहीं कर पा रहा था और यह भी उसके द्वारा किये गये दाेहरे हत्याकांड़ का कारण बना।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर