Jammu & Kashmir

एनआईटी श्रीनगर की टीम ने जीता अखिल भारतीय अंतर-एनआईटी टूर्नामेंट, हुआ भव्य स्वागत

एनआईटी श्रीनगर की टीम ने जीता अखिल भारतीय अंतर-एनआईटी टूर्नामेंट, हुआ भव्य स्वागत

जम्मू, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर ने एनआईटी सिलचर, असम में आयोजित प्रतिष्ठित अखिल भारतीय अंतर-एनआईटी संकाय और कर्मचारी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी क्रिकेट टीम की जीत का सम्मान करने के लिए एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। बुधवार को संपन्न हुए इस कार्यक्रम में भारत भर के 21 एनआईटी ने भाग लिया जिसमें एनआईटी श्रीनगर ने रोमांचक फाइनल में एनआईटी हमीरपुर को 23 रनों से हराया।

टीम का स्वागत एनआईटी श्रीनगर के प्रभारी-निदेशक प्रो. रूही नाज़ मीर, रजिस्ट्रार प्रो. अतीकुर रहमान, एसएएस अधिकारी कौसर अली मीर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। इसके बाद एक हाई टी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें इस अवसर को उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। एनआईटी श्रीनगर के निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया ने टीम के असाधारण प्रदर्शन और समर्पण की प्रशंसा की। प्रोफेसर रूही नाज़ द्वारा दिए गए संदेश में उन्होंने कहा यह जीत हमारे संस्थान में खेल प्रतिभा और टीम वर्क का प्रमाण है। इससे हमारी प्रतिष्ठा बढ़ती है और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।

फाइनल मैच की बात करें तो कैप्टन डॉ. शकील वसीम की अगुआई में एनआईटी श्रीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 138/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। फैसल इरशाद के नाबाद 52 रन और आकिब जान के 16 गेंदों पर 38 रनों की पारी में मुख्य प्रदर्शन शामिल थे। 139 रनों का पीछा करते हुए एनआईटी हमीरपुर को श्रीनगर की अनुशासित गेंदबाजी के सामने संघर्ष करना पड़ा और वह केवल 115/6 रन ही बना सका। डॉ. माजिद हुसैन ने 2 विकेट लिए जबकि मुस्तफा जरगर, डॉ. शकील और डॉ. जनीबुल बशीर ने एक-एक विकेट लिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top