HEADLINES

निशिकांत दूबे ने उठाया मुद्दा, झारखंड में बढ़ रही मुस्लिम आबादी

Nishikant Dubey

नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दूबे ने गुरुवार को लोकसभा में झारखंड राज्य में मुसलमानों की बढ़ती आबादी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनके राज्य में आदिवासियों की आबादी लगातार घट रही है। इसका प्रमुख कारण बांग्लादेशी घुसपैठियों के वहां आकर आदिवासी महिलाओं से विवाह करना है।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बोलते हुए भाजपा के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) तैयार करने की मांग करते हुए कहा कि मुस्लिम आबादी तेजी से बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि पश्चिम बंगाल के मालदा और मुरीशिदाबाद जिलों को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए।

सांसद ने यह भी कहा कि उनके गृह राज्य में आदिवासी आबादी 10 प्रतिशत कम हो गई है और आदिवासी महिलाएं बांग्लादेशी पुरुषों से शादी कर रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासी आबादी में लगातार हो रही गिरावट पर कुछ नहीं कर रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / आकाश कुमार राय / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top