Uttar Pradesh

निषाद पार्टी कोर कमेटी की बैठक कर उपचुनाव रणनीति की देगी जानकारी

निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद

लखनऊ, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी’ एवं उप्र सरकार में मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद शुक्रवार को पार्टी कोर कमेटी के साथ अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के गठबंधन में एक भी सीट से टिकट न मिलने से नाराज है। इसके चलते ही 25 अक्टूबर को चुनाव में नई रणनीति को लेकर निर्णय लेंगे।

निषाद पार्टी के वरिष्ठ महासचिव अमेरिकन बिंद ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संजय कुमार निषाद के निर्देश पर कल सुबह सात बजे से नौ बजे तक उपचुनाव को लेकर राज्य की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद के साथ संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में में उपचुनाव को लेकर निर्णय की जानकारी देंगे। तदोपरांत कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पार्टी अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

वरिष्ठ महासचिव ने बताया कि निषाद पार्टी उप्र में एनडीए के गठबंधन में सहयोगी दल के नाते इस उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों को जीतने का काम करेगी। उल्लेखनीय की उत्तर प्रदेश की 09 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top