हरिद्वार, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने आदतन अपराधी व गुंडा एक्ट में निरुद्ध एक आरोपित को जिलाबदर कर सहारनपुर की सीमा में छोड़ दिया।
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उपनिरीक्षक संजीव चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपित शाहनजर पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला किला, कस्बा मंगलोर को जनपद हरिद्वार की सीमा से छुटमलपुर बॉर्डर पर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की सीमा में छोड़ा गया।
स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के आदतन व पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर द्वारा आरोपित अपराधी के गुंडा एक्ट की चालानी रिपोर्ट कार्यवाही हेतु न्यायालय में प्रेषित की गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला