Delhi

निरहुआ का गया भाजपा का चौथा कैंपेन सॉंग “भाजपा सरकार चाहिए” लांच  

नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने रविवार काे पूर्व सांसद दिनेश यादव निरहुआ द्वारा गाया भाजपा का चौथा कैंपेन सॉंग “दिलवालों की दिल्ली को भाजपा सरकार चाहिए” लांच किया। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर एवं नीलकांत बख्शी उपस्थित थे। इस दाैरान

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली मे हमारा चुनावी कैंपेन के प्रारम्भ में हमने मनोज तिवारी के गाये गानों का बड़ा प्रभाव रहा और आज जब हम चुनाव प्रचार के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं तो दिल्ली की एक ऐसी सरकार के ख़िलाफ़ यह गाना आया है जो दिल्ली में झूठ, भ्रम और नकारात्मक राजनीति करती है।

उन्हें दिल्ली के लोगों से कोई सरोकार नहीं है इसलिए उसके खिलाफ दिल्ली एक जुट होकर सिर्फ एक सुर में कह रही है, हमे भाजपा सरकार चाहिए। वहीं,

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में जब से टेक्स्ट आया है तब से दिल्ली ही नहीं देश भर से फ़ोन कॉल्स आ रहे हैं कि अब हमारी आधी परेशानी दूर हो गई। लोग बधाई दे रहे हैं। इसलिए इस बार जो हम गाना लाँच कर रहे हैं वह दिल्ली की आवाज़ तो बनेगा ही लेकिन अरविंद केजरीवाल को सत्ता से क्यो हटाना जरूरी है उसका करण भी बता रहा है।

आगे तिवारी ने कहा की दिलवालों की दिल्ली को हमने जिस प्रकार का मैनिफेस्टो दिया है उससे दिल्ली वाले आश्चर्य चकित हैं लेकिन हरियाणा और उत्तर प्रदेश वाले नहीं क्योंकि वह उन सभी वायदों को पूरा होते देख रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top