कुलगाम, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । कुलगाम जिले के निपोरा मीरबाजार में एक एक यात्री वाहन के पलट जाने से नौ लोग घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने गुरूवार को बताया कि यह दुर्घटना मीरबाजार में तब हुई जब पर्यटक यात्री वाहन (पीबी01बी 7720) ने नियंत्रण खो दिया और पलट गया। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है। घायलों की पहचान राजस्थान के विक्रम कुमार, आंध्र प्रदेश के अवला कृष्ण चैतन्य, उत्तर प्रदेश के आफताब, मुंबई के शांबो, राजस्थान के खोता, मुंबई के रामलाल, मुंबई के वबाक कुमार, कलवा मुंबई के अनिल कुमार और राजस्थान के राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
