लखनऊ, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली एवं तेज बारिश में दीवार गिरने की घटना से नौ लोगों की मौत हो गयी। इसमें फिरोजाबाद में दो लोग, सिद्धार्थनगर में एक, सीतापुर में दो लोगों, फतेहपुर में दो, संतकबीर नगर में एक, आजमगढ़ में एक सहित कुल नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
गुरुवार को फिरोजाबाद के अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने तेज बारिश एवं बिजली गिरने के बारे में बताया कि फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से गांव दौलतपुर में ललिता देवी और जसराना के चनारी में किसान पदमवीर सिंह की मौत हो गयी है। वहीं जिले में कुछ एक स्थानों पर पेड़, कच्चे मकान गिरने की भी जानकारी मिली है। सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक कुमार के मुताबिक सीतापुर के बिसवां के मोछखुर्द गांव में किसान हरिशचंद्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। वहीं रसूलपुर गांव में एक मकान की दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर कुसुमा देवी की मौत हुई है। उक्त घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की भी सूचना है। जिले में अन्य जगहों से कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।
सिद्धार्थनगर जिले में गौरामंगुआ ग्राम क्षेत्र में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से घनश्याम की मौत हो गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल ही सूचना प्रशासन को दिया और शेष बचाव कार्य कराया गया। इसी तरह फतेहपुर जिले में खागा के देवकली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों अरविन्द और कुलदीप की मौत हो गई, जबकि बच्ची वंदना, सरवन, श्याम, बबलू और सुशील यादव झुलस गये। झुलसे हुए लोगों को तत्काल ही पुलिस प्रशासन ने हथगांव सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर एसडीएम अवनीश कुमार मौके पर पहुंचें।
संतकबीर नगर जिले में बखिरा के ममौली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से आरती नामक युवती की मौत हो गयी। आजमगढ़ जिले के अहरौला के रेडहा गांव में गुड़िया नाम युवती पर आकाशीय बिजली गिरी और उसे अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गयी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
