बिजबिहाडा, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । रविवार को अनंतनाग जिले में बिजबिहाडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर दो वाहनों की टक्कर में नौ यात्री घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके21सी 8406 और जेके16 0948 वाले दो वाहन आज सुबह बिजबिहाडा में राजमार्ग के किनारे हवाई पट्टी पर टकरा गए।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में नौ लोग घायल हो गए। उनकी पहचान रूमैसा पत्नी इश्तियाक अहमद शेख निवासी सोनमर्ग, अब्दुल कयूम बैरन पुत्र नजीर अहमद निवासी कंगन, अजरा पुत्र इरशाद अहमद शेख निवासी कंगन, इशरत पुत्र रेयाज अहमद शेख निवासी कंगन, सलरीन पुत्र निसार अहमद खान निवासी कंगन, अहकाम पुत्र निसार अहमद खान निवासी कंगन, अरहान पुत्र इश्तियाक अहमद खान निवासी कंगन, इमाद पुत्र इश्तियाक अहमद खान निवासी कंगन और उस्मान पुत्र निसार अहमद खान निवासी कंगन के रूप में की गई है।
अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को एसडीएच बिजबिहाडा ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आगे की जांच के लिए घटना का संज्ञान लिया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता / बलवान सिंह